वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/Enhm श्री आलोक केशरवानी के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 के अंतर्गत वाराणसी मंडल के ज्ञानपुर रोड, कादीपुर, बलिया, खुरासन रोड, सीवान, गाजीपुर सिटी, वाराणसी सिटी, बनारस, देवरिया सदर एवं छपरा स्टेशनों, कोचिंग डिपो, रनिंग रूम एवं अन्य कार्यालयों में सघन सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कार्यालयों में रखे पुराने फाइलों, फर्नीचर एवं अन्य सामानों को हटाया गया एवं सुव्यवस्थित किया गया। स्टेशन पर वृहद् तरीके से सफाई का कार्य किया गया जिसमे ट्रैक के दोनों तरफ ग्रुप बना के सफाई करवाया गया एवं नालों कि भी सफाई करवाया गया। इसी क्रम में सीवान स्टेशन पर नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वाधान में आज क्लीन इंडिया 2.0 के अंतर्गत मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री संजय कुमार यादव एवं श्री राधेश्याम यादव, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार सिंह, समाजसेवी श्री गजाधर दास विद्रोही, साइंस एकेडमी के निदेशक समाजसेवी डॉ अली इमाम, गोपालगंज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एवं फार्मेसी के निदेशक श्री राकेश कुमार, समन्वयक श्री संजीव कुमार, मुख्य टिकट परीक्षक सुश्री निशा कुमारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ स्टेशन परिसर में चारों ओर घूम घूम कर यात्रियों के बीच स्वच्छता रैली निकाली गई। यह कार्यक्रम 1 से 31 अक्टूबर के बीच में पूरे भारतवर्ष में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र करने का टारगेट मंत्रालय द्वारा नेहरू युवा केंद्र को दिया गया है।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments