लखनऊ मण्डल पर आज स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत मनाया गया ’स्वच्छ प्रसाधन’’ दिवस


लखनऊ 23 सितम्बर 2022ः स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्ग दर्शन में आज मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, रेलवे चिकित्सालयों तथा अनुरक्षण डिपों में ’’स्वच्छ प्रसाधन’’ दिवस मनाया गया।



इस अवसर पर गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, खलीलाबाद, मनकापुर, बादशाहनगर, सीतापुर, ऐशबाग, बहराइच, लखीमपुर स्टेशनों पर शौचालयों एवं स्नानघरों का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त कैरेज डिपों ऐशबाग एवं गोरखपुर, बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय एवं उप मण्डलीय चिकित्सालय गोण्डा में अधिकारियों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा महिला/पुरूष प्रसाधनों की सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया।



जिसमें स्टेशनों के प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, विश्रामालय, कार्यालय, कोचिंग डिपों के शौचालयों एवं स्नानघरों तथा स्टेशन परिसर में स्थित यूरिनल आदि के निरीक्षण के दौरान पानी की सप्लाई, गंदे पानी की निकासी की जॉच की गयी तथा आवश्यकतानुसार टायलेट फिटिंग को दूरूस्त किया गया। इस दौरान रेलवे लाइन के किनारे व रेलवे परिसर में खुले में शौच न करने की हिदायत भी दी गयी।



आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पोस्टर/बैनर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाया जा रहा है। “स्वच्छता पखवाड़ा के अर्न्तगत दिनांक 24 सितम्बर 2022 को ’’गन्दगी के विरूद्ध अभियान’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

कृते जन संपर्क अधिकारी 
  पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 
Comments