बलिया : किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दया शंकर सिंह ने किया वृक्षारोपण


बलिया। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दया शंकर सिंह ने आज बलिया के रकसा स्थित किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। 


तत्पश्चात देश के पहले उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की फोटो पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिवर्ष 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जनपदीय अवकाश प्राप्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें श्री दया शंकर सिंह मुख्य अतिथि थे।


श्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि  इस महाविद्यालय का शिक्षण एवं अनुशासन प्रशंसनीय है। यहां के छात्र अनुशासित रहते हुए पठन-पाठन का कार्य करते हैं।



Post a Comment

0 Comments