नगरा : दुकान पर प्लास्टिक मिला तो जुर्माना के साथ होगा मुकदमा : राजेंद्र प्रसाद


बलिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी रसड़ा प्रशासक नगर पंचायत नगरा के उक्त आदेश पर अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने साफ-सफाई संबंध में एक विशेष बैठक हुई। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के अलावा कभी हल्की-फुल्की बारिश हो जा रही है, ऐसे में सभी सफाई कर्मचारी सतर्क रहने की आवश्यकता है जो साफ- सफाई दोनों शिफ्टों में चलेगा। साफ-सफाई के अलावा कीटनाशक दवा का छिड़काव भरपूर मात्रा में करना है। साथ ही नालियो के अलावा कूड़ेदान और मुख्य मार्गों पर छिड़काव भरपूर मात्रा में करना अनिवार्य है। इसके साथ नगर पंचायत के सम्मानित नागरिकों से अपील किया कि आप भी सहयोग करें, जैसे सुबह में जब झाड़ू लगाते है तो कूड़े को इक्कट्ठा कर ले, उसके बाद दूसरे शिफ्ट में हमारे कर्मचारी जाकर कूड़े को उठा लेंगे, ताकि गंदगी न रहे। पहले से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अतिक्रमण सार्वजनिक स्थान पर न करें अगर कोई व्यक्ति किया है तो तुरंत अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले, कार्यालय द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। 

इसके अलावा प्लास्टिक मुक्त अभियान बराबर इस पर अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कुछ दुकानदारो पर जुर्माना भी लगा है अब प्लास्टिक भी जत्था लेकिन हम सभी दुकानदार भाइयों से अनुरोध करेंगे कि आप की दुकान पर प्लास्टिक मिला तो जुर्माना के साथ मुकदमा भी चलेगा और जो ठेले पर फल बेचते हैं उनसे खासतौर से गुजारिश है कपड़े का झोला उपयोग करें। एक महत्वपूर्ण बात यह है केला खाकर लोग छिलके को सड़क पर फेंक देते हैं लेकिन उनका तो काम खत्म हो गया आने जाने वाले माताएं, बहने एवं पुरुष कोई छिलके पर फिसल गया तो उसका कितना नुकसान होगा। 

इस मौके पर कार्यालय के बड़े बाबू कर निरीक्षक रवीश कुमार, वरिष्ठ लिपिक प्रदीप कुमार, समाजसेवी सोनू सिंह, दुर्गेश पांडेय, शैलेंद्र राजभर, अंबिकेश कनौजिया, विजय शंकर यादव, नीरज चौहान सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments