बलिया : विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश/सचिव द्वारा वृद्धा आश्रम गड़वार का किया गया औचक निरीक्षण


बलिया। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05.09.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा वृद्धाश्रम गड़वार बलिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा आवासीत वृद्धजनों से उनके रहन-सहन, खान-पान व उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वृद्धजनों द्वारा यह शिकायत की गयी कि उनको वृद्धा पेंशन का लाभ नही दिया जा रहा है, इस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी, तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी बलिया व वृद्धाश्रम के नन्द जी गुप्ता प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे समस्त वृद्धजनों (महिलाओं व पुरूषों) को वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर, एक सप्ताह के अन्दर इसी सूचना कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। 


दौरान निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के समक्ष यह तथ्य भी समक्ष आया कि वृद्धाश्रम में नियमित चिकित्सीय जांच हेतु कोई चिकित्सक की नियुक्ति नही की गयी है, इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी बलिया को निर्देशित किया गया कि उक्त के सम्बन्ध में पत्राचार के माध्यम जिला मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया को पत्र प्रेषित करें। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की स्थिति सही पायी गयी। अन्य किसी वृद्धजनों द्वारा कोई समस्या नही बतायी गयी।



Comments