लखनऊ मण्डल : स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर आज ’’गन्दगी के विरूद्ध अभियान’’ दिवस मनाया गया









लखनऊ 24 सितम्बर 2022: स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्ग दर्शन में मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर आज ’’गन्दगी के विरूद्ध अभियान’’ दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों ने गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, खलीलाबाद, बादशाहनगर, स्टेशन पर शौचालयों एवं स्नानघरों का निरीक्षण किया। इस दौरान रेल कर्मियों द्वारा रेल परिसर व अपने कार्य तथा निवास स्थलों पर सफाई बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया। रेलवे भूमि तथा टैªक के किनारे खुले में शौच न करने के लिए भी प्रेरित किया गया। रेलवे परिक्षेत्र में गंदगी फैलाना दंडनीय अपराध है, जिस पर नियमानुसार अर्थदण्ड का प्रावधान है। इस अभियान में स्टेशन अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, सीसेई/कार्य, प्लेटफार्म निरीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पोस्टर/बैनर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाया जा रहा है। “स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अर्न्तगत दिनांक 25 सितम्बर 2022 को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ आहार दिवस’ मनाया जायेगा। 

जन संपर्क अधिकारी 

पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ। 






                                                 

Comments