वाराणसी मंडल : महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्र ने आज किया गोरखपुर-औड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण


वाराणसी, 02 सितम्बर, 2022; पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्र ने आज 02 सितम्बर, 2022 को प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री रामाश्रय पांडेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक (RVNL) रेल विकास लिमिटेड एवं मुख्यालय तथा मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर-औड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। 


विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्र ने इस खण्ड पर चल रही दोहरीकरण, विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान महाप्रबन्धक इस रेल खण्ड पर स्थित गोरखपुर कैण्ट, कुसुम्ही, भटनी, पिवकोल हाल्ट, इन्दारा, मऊ, औड़िहार, मुफ्तीगंज एवं जौनपुर स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधा विकास कार्यों समेत स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, संरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं, परिचालनिक सुविधाओं रख-रखाव एवं साफ-सफाई की भी जांच की और संबंधित को दिशा निर्देश दिया।


निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने कुसुम्ही रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान एक अतिरिक्त यार्ड लाइन के निर्माण करने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को फिजिबिलिटी अध्ययन के लिए निर्देशित किया। देवरिया सदर स्टेशन पर बने नए फुट ओवर ब्रिज पर टाइल्स लगाने का कार्य तेज गति से किये जाने के निर्देश दिए। 


इसी क्रम में महाप्रबंधक ने भटनी स्टेशन का निरीक्षण किया और अद्यतन यार्ड प्लान समेत निर्माणाधीन नए स्टेशन भवन, स्टेशन पैनल, रिले एवं बैटरी रूम, स्टेशन मास्टर कक्ष व कार्यालय का निरीक्षण किया और विभिन्न कार्यो के प्लान एवं  प्रयुक्त सामग्री में बदलाव का सुझाव दिया और सभी कार्य उच्च गुणवत्ता युक्त ढंग से समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने भटनी स्टेशन परिसर के पार्क समेत स्टेशन पर स्थित विभिन्न भवनों के रख-रखाव एवं सफाई का निर्देश दिया।


महाप्रबंधक ने भटनी-पिवकोल बाई-पास रेलवे लाईन के निर्माण कार्य  की भी जानकारी प्राप्त की। ज्ञातव्य हो कि इस लाइन के बन जाने से वाराणसी से सीवान जाने वाली गाड़ियों का इंजन रिवर्स नहीं करना पड़ेगा और परिचालन के साथ ही यात्रियों की भी सुविधा होगी।


इसके बाद महाप्रबंधक श्री मिश्र इंदारा रेलवे स्टेशन पहुँचे और यार्ड रिमॉडलिंग के प्लान के अनुसार निर्माणाधीन नए प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन मास्टर पैनल, पी आर एस भवन एवं काउण्टर, स्टेशन फेन्सिंग एव अप्रोच रोड का निरीक्षण किया और रोड की मरम्मत के साथ ही विभिन्न निर्देश दिए। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने इंदारा-दोहरीघाट अमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत दोहरीघाट साइड की अप्रोच लाइन के निर्माण का भी निरीक्षण किया और संबंधित को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने औड़िहार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और यार्ड रिमाडलिंग समेत स्टेशन पर चल रही यात्री सुविधा विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।


अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उक्त सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्मों के वृद्धी/विस्तार, हाई लेवल प्लेटफॉर्मों के निर्माण, अतिरिक्तगुड्स लाइन, अतिरिक्त प्लेटफॉर्म लाइन, स्टेशन अप्रोच रोड सुधार कार्य, दूसरे प्रवेश द्वार के प्रावधान, फुट ओवर ब्रिजों के निर्माण एवं विस्तार, दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न सुविधाओं, यार्ड रिमॉडलिंग, मुखद्वार सहित स्टेशन भवन के सुधार कार्यों का गहन निरीक्षण कर संबंधित को दिशा निर्देश दिया।


विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलपथ के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने तथा रेलपथ के निकट पड़े स्क्रैप को हटाने के लिए मंडल पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने पेडों की छटाई करने और रेलपथों के आसपास उग आई वनस्पतियों को साफ किए जाने के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों से कार्यों की प्रगति और रेल परिचालन से संबंधित संरक्षा निरीक्षणों को बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

                    *पंकज कुमार सिंह*                                मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी। 






Post a Comment

0 Comments