हाजीपुर: 21.09.2022। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर आज 21 सितंबर को 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन के अवपथन के कारण अप, डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है। रिस्टोरेशन कार्य प्रगति पर है।
निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन बदलाव कर चलाया जा रहा है -
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -
दिनांक 20.09.2022 को हावड़ा से प्रस्थान कर चुकी 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा लिंक केबिन-गढ़वा-चोपन-चुनार के रास्ते। (संशोधित)
दिनांक 20.09.2022 को हावड़ा से प्रस्थान कर चुकी 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा लिंक केबिन-गढ़वा-चोपन-चुनार-वाराणसी के रास्ते। (संशोधित)
दिनांक 20.09.2022 को सियालदह से प्रस्थान कर चुकी 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा लिंक केबिन-गढ़वा-चोपन-चुनार के रास्ते। (संशोधित)
दिनांक 20.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंकन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते। (संशोधित)
दिनांक 20.09.22 को पुरी से प्रस्थान कर चुकी गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गया-गढ़वा लिंक केबिन-चोपन-चुनार के रास्ते।
दिनांक 21.09.22 को हावड़ा से प्रस्थान कर चुकी गाड़ी संख्या 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते।
दिनांक 21.09.22 को बनारस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वारणसी-जिवनाथपुर-चुनार- चोपन-गढ़वा रोड के रास्ते।
आंशिक सामपन की गयी ट्रेनें -
दिनांक 21.09.22 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेाल का आंािक समापन कााी स्टेान पर किया गया।
दिनांक 21.09.22 को बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेाल का आंािक समापन बरवाडीह स्टेान पर किया गया।
दिनांक 21.09.22 को आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर का आंािक समापन कोडरमा स्टेान पर किया गया।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments