हाजीपुर: 30.09.2022। पूर्व मध्य रेल द्वारा 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में आज दिनांक 30.09.2022 को महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने निबंध, चित्रकला तथा अन्य स्वच्छता प्रतियोगिता में भाग लेने वाले रेलकर्मियों के बच्चों एवं स्वच्छ कार्यालय प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विभाग को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूकता को रेखांकित करते हुए रेलवे में साफ-सफाई हेतु किये जाने वाले प्रयासों को निरंतर जारी रखने पर बल दिया। समारोह के दौरान अपर महाप्रबंधक एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
विदित हो कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्व मध्य रेलवे में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 28.09.2022 को स्वच्छ कार्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यालय के सभी विभागों को नामित अधिकारियों के द्वारा सर्वेक्षण कर रैंकिंग की गई। स्वच्छ कार्यालय प्रतियोगिता में प्रशासन विभाग को प्रथम, यांत्रिक विभाग को द्वितीय तथा इंजीनियरिंग विभाग को तृतीय स्थान हासिल हुआ। इसी तरह दिनांक 29.09.2022 को निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्यालय में कार्यरत रेलकर्मियों के बच्चों ने स्वच्छता थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता के लाभ एवं प्लास्टिक पर प्रतिबंध के ऊपर संदेश दिया। बच्चों में पर्यावरण के प्रति अद्भुत जागरूकता देखी गई।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments