नीट-2022 में सीएमएस छात्रा यशफीन शहारन ‘लखनऊ टॉपर’ नीट परीक्षा में CMS के सर्वाधिक 64 छात्र सफल


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की छात्रा यशफीन शहारन ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट-2022) में अखिल भारतीय स्तर पर 115 रैंक अर्जित कर ‘लखनऊ टॉपर’ होने का गौरव अर्जित किया है जबकि सीएमएस गोमती नगर कैम्पस की छात्रा नंदिनी सपरा ने ऑल इण्डिया 706 रैंक अर्जित कर लखनऊ में द्वितीय स्थान हासिल किया है। नीट-2022 में इस वर्ष सीएमएस के सर्वाधिक 64 मेधावी छात्रों ने सफलता आर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने नीट-2022 में चयनित सभी सीएमएस छात्रों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि ये छात्र आगे चलकर विश्व मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभायेंगे।

अपनी सफलता के बारे में बताते हुए नंदिनी ने कहा कि इस सफलता का श्रेय सीएमएस के मेरे शिक्षकों को जाता है, जिन्होंने बॉयलॉजी व केमिस्ट्री में मेरी रूचि को देखते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु मुझे सदैव प्रेरित व प्रोत्साहित किया। नंदिनी आगे चलकर आंकोलॉजिस्ट (कैंसर स्पेशलिस्ट) बनना चाहती है। 

इस वर्ष सीएमएस के जिन 64 छात्रों ने नीट-2022 में सफलता हासिल की है, उनमें यशफीन शहारन, नंदिनी सपरा, गौरी मिश्रा, अमृतेश कुमार मिश्रा, मेधा द्विवेदी, नित्या करोली, कुमार यशस्वी, परमीत कौर, पलक शर्मा, मानसी वर्मा, सैयद मोहम्मद शाह अब्बास, मानस गुप्ता, अनुराग, आकाश राजपूत, इंसा खान, रिशित आनंद, रिशित भटनागर, अंशिका सिंह, दीक्षा मल, अस्मिता स्वप्निल, तूलिका, मुद्रा शर्मा, हर्ष कुमार, प्रकर्ष मनोहर, यधु कृष्णा, रिशिता श्रीवास्तव, आदर्श कुमार, खुशी सिंह, धनुश्री एस नायर, विरेश कुमार, अरीब जिया खान, जोया खान, अरीशा, दानिया खान, आकांक्षा चौहान, हर्ष कुमार सिंह, सौम्य सिंह, आशुतोष कुमार दुबे, आवेश खलील, आदि मिश्रा, शताक्षी गुप्ता, आर्यंज सिंह, आदर्श कुमार वर्मा, अर्पिता सिंह, अंशुलिका यादव, स्निग्धा सिंह, कुशाग्र साहू, संकल्प कुमार, पलक वर्मा, आस्था शुक्ला, श्रेय सोलंकी, कृतिका प्रकाश, जोया नौशाद, सागर यादव, वानी अग्रवाल, शैलजा मिश्रा, अर्पिता त्रिगुनायत, अमोलिका श्रीवास्तव, रिद्धिमा अग्रवाल, अंकिता शर्मा, एश्वकी बुधराजा, युसरा फातिमा, अनमोल अवस्थी एवं आदित्य मिश्रा शामिल हैं।



Comments