बलिया : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में पेंशन अदालत 19 सितम्बर को


बलिया। उ0प्र0 सरकार के समस्त पेंशनरों को सूचित करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया है कि 19 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ की अध्यक्षता में आजमगढ़ स्थित आयुक्त सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें मण्डल के राज्य सरकार के 01 जुलाई,2010 से सेवानिवृत्त/मृत राजकीय पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण उनके प्रार्थना-पत्र पर पेंशन अदालत में किया जायेगा।

उ0प्र0 सरकार के पेंशनर निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रत्यावेदन/वाद पत्र तीन प्रतियों में वरिष्ठ कोषाधिकारी, बलिया कार्यालय में 09 सितम्बर तक अवश्य जमा कर दें। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। पेंशन अदालत का प्रारूप कोषागार के सूचना पट्ट पर चस्पा है, जहाँ से नोट किया जा सकता है। कोषागार से प्रारूप प्राप्त करने या जमा करने में कोई समस्या आ रही हो तो आप व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ कोषाधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments