लखनऊ मण्डल में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक


लखनऊ 15 सितम्बर 2022। स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के अर्न्तगत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर 2022 से 02 अक्टूबर 2022 तक‘ स्वच्छता पखवाड़ा-2022 मनाया जायेगा। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, पार्किग स्थलों कार्यालयों, चिकित्सालयों, रेलवे कालोनियों एवं अनुरक्षण डिपों में कल ’स्वच्छ जागरुकता दिवस’ का आयोजन किया जायेगा।

लखनऊ मण्डल में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक प्रत्येक दिन को विशेष क्रिया कलाप हेतु नामित किया गया है, जिसमें 16 सितम्बर 2022 को ’स्वच्छ जागरुकता दिवस’, 17 सितम्बर को ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस, 18 सितम्बर को ‘स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’, 19 सितम्बर को ‘स्वच्छ आदत दिवस’, 20 सितम्बर को ‘स्वच्छ परिसर दिवस’, 21 सितम्बर को ‘स्वच्छ रेलपथ दिवस’, 22 सितम्बर को ‘स्वच्छ अस्पताल एवं रेलवे कालोनी दिवस’, 23 सितम्बर को ’स्वच्छ प्रसाधन दिवस’’, 24 सितम्बर को ‘गन्दगी के विरूद्ध अभियान’ दिवस’, 25 सितम्बर को ‘स्वच्छ आहार दिवस’’, 26 सितम्बर को स्वच्छ नीर’ दिवस’, 27 सितम्बर को ‘स्वच्छ पर्यावरण दिवस’’, 28 सितम्बर को ‘स्वच्छ संवाद दिवस’, 29 सितम्बर को ‘वेबीनार दिवस’, 30 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता’ दिवस’, के रूप में मनाया जायेगा तथा 01 अक्टूबर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी तथा 02 अक्टूबर 2022 को गॉधी जयन्ती दिवस के रूप में मनाया जायेगा।  

इन दिवसों में रेलवे अधिकारी एवं रेलवे कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, यूनियन/एसोसिएशनों तथा स्काउट गाइड्स की सहभागिता में स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान तथा रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियो को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई जायेगी। यात्रियों एवं कर्मचारियों को ’प्रभात फेरी’ व स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ के एवं बैनर, पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व एवं होेने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।

                            कृते जन संपर्क अधिकारी                                                पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ। 



Comments