हाजीपुर: 14.09.2022। श्री सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा आज दिनांक 14.09.22 को मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 16 किलोमीटर लंबे महवल-मेहसी-चकिया नवदोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया गया। संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम महवल से चकिया तक ट्रॉली द्वारा निरीक्षण कर रेलखंड का गहन जायजा लिया गया। इसके उपरांत संरक्षा आयुक्त द्वारा महवल से चकिया तक विशेष ट्रेन द्वारा सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया।
विदित हो कि लगभग 1586 करोड़ रूपए की लागत से 101 किमी मुजफ्फरपुर-सगौली रेलखंड का दोहरीकरण परियोजना पर कार्य चल रहा है। मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना (101 किमी.) को 06 खंडों में बांट कर कार्य किया जा रहा है। इनमें से 16 किलोमीटर लंबे महवल से चकिया तक के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाने के उपरांत आज संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा निरीक्षण किया गया। संरक्षा आयुक्त की अनुमति प्राप्त होने के उपरांत इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments