वाराणसी मंडल : बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन तीन अक्टूबर से


आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे का निर्णय

वाराणसी 28 सितम्बर, 2022; रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को  03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 अक्टूबर, 2022 को कुल 13 फेरों में  दादर से तथा 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर 2022 तक बलिया से 13 फेरों हेतु चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 

गाड़ी सं-01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को  03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 अक्टूबर, दादर से 14:15 बजे, कल्याण से 15:02 बजे, नासिक से 17:31 बजे, भुसावल से 21:10 बजे छुटकर दुसरे दिन इटारसी से 02:35 बजे, प्रयागराज से 19:15 बजे, ज्ञानपुर रोड 20:08 बजे, वाराणसी से 21:55 बजे, औड़िहार से 22:42 बजे, मऊ से 23:50 बजे छुटकर तीसरे दिन रसड़ा 00:20 बजे छुटकर 01:45 बजे बलिया पहुँचेगी।  

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को  05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर 2022 को बलिया से 15:15 बजे रवाना होकर रसड़ा से 15:52 बजे, मऊ से 16:55 बजे, औड़ीहार से 18:02 बजे, वाराणसी से 18:55 बजे, ज्ञानपुर रोड 19:47 बजे, प्रयागराज से 21:50 बजे छुटकर दुसरे दिन इटारसी से 15:25 बजे, भुसावल से 20:25 बजे, नासिक से 23:40 बजे तीसरे दिन कल्याण से 02:43 बजे छुटकर 03:35 बजे दादर पहुँचेगी। 

इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य श्रेणी के 03 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments