लखनऊ 11 अगस्त 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमरेन्द्र कुमार के निर्देशन में मण्डल चिकित्सालय बादशाहनगर के बहिरंग विभाग में वरिष्ठ नागरिकों हेतु मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के अनुबन्धित चिकित्सालयों से आये हुये स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ0 मो0 तारिक (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ0 ए0के0 श्रीवास्तव (आर्थाे), डॉ0 आशीष जैन (आर्थो), डॉ0 अशित शर्मा (नेत्र), तथा डॉ0 मनोज कुमार गोला (ई0एन0टी0), विशेषज्ञ एवं डॉ सलिल टण्डन यूरोलाजिस्ट द्वारा मेडिकल कैम्प में भाग लेकर उपस्थित मरीजों का स्वास्थ्य जॉच कर उन्हें उपचार की सलाह दी गई। इस स्वास्थ्य परीक्षण में कुल 32 मरीजो को विशेषज्ञ चिकित्कसों द्वारा परामर्श का लाभ प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मण्डल चिकित्सालय के चिकित्सक डा चारू सक्सेना अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रशासन, डा0 अनामिका सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (स्त्री रोग), डॉ0 वी0के0 पाठक अपर/अमुचिधि एवं डॉ0 प्रशान्त कुमार आदि उपस्थित थे।
जनसंपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments