बलिया : बाल संरक्षण इकाई की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा


बलिया। मो. मुमताज जिला प्रोबेशन अधिकारीने बताया है कि दिनांक 25 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई समिति, मा० मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन की गयी। 

उक्त बैठक में प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड मा० जनपद न्यायाधीश द्वारा नामित प्रतिनिधि मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक श्रम आयुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल, चाइल्ड लाइन समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, समस्त कार्मिक महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति/किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष/सदस्यगण उपस्थित रहे। 

बैठक में निर्धारित एजेण्डा के अनुसार चर्चा की गयी। जिसमे समेकित बाल संरक्षण योजना के सफल क्रिया कलापो एवं मा० मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन बढ़वाने, लम्बित आवेदन के सत्यापन हेतु बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के सफल संचालन एवं बाल विवाह रोकथाम पर चर्चा की गई।




Post a Comment

0 Comments