बलिया : आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का हुआ शुभारंभ




बलिया: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का शुभारंभ टीडी कॉलेज के राजेंद्र प्रसाद सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम राजेश सिंह ने अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग का यह एक मजबूत कदम है। इससे प्रॉक्सी एवं फर्जी मतदान को रोकने में मदद मिलेगी। सरकार का लक्ष्य है कि अगले 31 मार्च तक अभियान को पूरा कर लेना है। उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों से और जनपद वासियों से अपील की है कि इस अभियान में सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर टीडी कालेज के प्राचार्य डॉ0 ओमप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments