*एक शाम बलिया के शहीदों के नाम मुसायरा व कवि सम्मेलन*


रिपोर्ट: *विक्की कुमार गुप्ता*


बलिया। सामाजिक संस्था आईना जन जागरण समिति व संकल्प समिति द्वारा आयोजित एक शाम बलिया के शहीदों के नाम मुसायरा व कवि सम्मेलन बापू भवन टाउन हॉल बलिया में आयोजित किया गया, जिसमें शायर सिराज सुल्तानपुरी, जाकिर हुसैन गोरखपुरी, महबूब आलम अशरफी, डॉ राजेंद्र भारती, डॉ कादंबिनी सिंह, शिवजी रसराज आदि शायरों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी 

अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए आई एम आई एम पार्टी का प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि बागी बलिया का वो तेवर, हिम्मत और जज्बा आज फिर बलिया वासियों के दिलों में है, हम पर कोई अपनी मर्जी थोप नहीं सकता, पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा था, हमें फक्र है कि हम बलिया के लोगों ने बलिया को 1942 में यानी आज के 80 साल पहले ही आजाद करा दिया था, बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करने का साहस हम लोग रखते हैं, छोटी मोटी परेशानियों से हम घबराने वाले नहीं हैं, बलिया के वीर सपूतों ने जिन्होंने इस मुल्क के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी हम उन्हें तहे दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। 

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रामविचार पांडे, पवन सिंह, जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, पूर्व जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, वरिष्ठ पत्रकार अशोक जी, अजय राय मुन्ना, चंद्रशेखर उपाध्याय, लाल साहब विश्वकर्मा, मधुसूदन श्रीवास्तव, तार बाबू, रामकृष्ण यादव, मुस्ताक अहमद, मास्टर अनीस अहमद, एडवोकेट औसत अली, पूनम देवी, अब्दुल्लाह अंसारी, राम कुमार राजभर, पत्रकार तिलक कुमार, मुशीर जैदी, शिव शंकर गुप्ता, विक्की गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर यशवंत सिंह व एडवोकेट विनोद सिंह जी ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एम ए आजमी ने किया। 

आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर इन इलियास व आशीष त्रिवेदी ने किया। 

Post a Comment

0 Comments