बलिया : मुख्यमंत्री योगी जी के आगमन व स्वागत की तैयारी को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक



बलिया। 19 अगस्त, बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बलिया आगमन को लेकर तैयारी बैठक टीडी कॉलेज के मनोरंजन सभागार में हुई। बैठक में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी कार्यकर्ता अभी से स्वागत की तैयारी में जुट जाए। कहा कि देश की आजादी में बलिया का अहम योगदान रहा है। यह हम सभी बलिया वासियों के लिए गौरव का विषय है। आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद यह पहला अवसर होगा कि कोई मुख्यमंत्री बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर बलिया के धरती को नमन करने के लिए आ रहे हैं। बलिया के वीर सपूत शहीद मंगल पांडेय, शेरे बलिया चित्तू पांडेय, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, इसी बलिया की धरती में जन्मे और पूरे देश में बागी बलिया के नाम को रोशन किया।

जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए अभी से लग जाएं। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्र एवं जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने किया। 

बैठक में मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, संजीव कुमार डंपू, संतोष सिंह, ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, दिनेश पाठक, पूना सिंह, नकुल चौबे, टुनटुन सिंह, सुरजीत सिंह परमार, अश्वनी सिंह लिटिल, नीतू पांडे, संतोष पांडे, जावेद कमर खान, अमित दुबे, अनुभव सिंह, दुर्गेश राय, राजेश गुप्ता मानवेंद्र विक्रम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments