बलिया। आज 19 अगस्त 'बलिया बलिदान दिवस' पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहली बार कोई मुख्यमंत्री शामिल हो रहे है। प्रोटोकाल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाॅप्टर कुंवर सिंह डिग्री कालेज के मैदान में सुबह 9.45 बजे उतरेगा। सुबह 9.50 पर वह जिला कारागार पहुंचेंगे। वहां परिसर में स्थापित अमर शहीद राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जुलूस का शुभारम्भ करेंगे। फिर मुख्यमंत्री 10 बजे पुलिस लाईन पहुंचकर वहां आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहां से मुख्यमंत्री 10.45 बजे कुंवर सिंह में बने हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 10.50 बजे उनका हेलीकाॅप्टर बलिया से उड़ान भर लेगा।
0 Comments