यात्री बस और कार में टक्कर, 5 की मौत, गैस कटर से कार को काट शवों को निकालना पड़ा


जगदलपुर। जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जगदलपुर-रायपुर नेशनल एनएच 30 पर आज सुबह करीब पौने तीन बजे एक यात्री बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई है। कार और बस के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्‍चे उड़ गए तो वही बस का सामने हिस्सा भी बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया।हादसे में कार सवार दो युवक के शव इस कदर फंस गए थे कि कार के पार्ट्स को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 30 में आज सुबह-सुबह 2:45 बजे पायल ट्रेवल्स की बस (सीजी07ई 9922) जो यात्रियों को लेकर जगदलपुर की ओर आ रही आ रही थी। मेटावाड़ा पुल के पास जगदलपुर की ओर से आसना की ओर जा रही टाटा नेक्सान वाहन जिसमें युवक सवार थे। इस दौरान यात्री बस ने कार को भीषण टक्कर मार दी जिससे कार सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। 

घायल को इलाज हेतु जगदलपुर अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस भीषण टक्कर में जान गंवा चुके चार युवकों में से दो के शव को कार से बाहर निकालने के लिए गैस कटर से कार को काटा गया। खबर है कि चार मृतक बस्तर और एक सुकमा जिले से है। मृतकों के नाम दिनेश सेठिया, गौतम गाइन, सचिन सेठिया, अभिषेक सेठिया और संदीप हैं। मृतकों की उम्र करीब 24 से 26 के बीच है। फिलहाल पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई करने में लगी है।




Post a Comment

0 Comments