बलिया। स्वतंत्रता सप्ताह और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आज गंगा बहुउद्देशीय सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय राज्यमंत्री श्री दया शंकर सिंह और बांसडीह विधायिका केतकी सिंह ने दीप प्रज्वलित करके की।
कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ ही आजमगढ़ से आए अजय मिश्र ने देशभक्ति आधारित गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के अंत में देश भक्ति फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। बच्चों के देशभक्ति गीतों पर सभा में उपस्थित लोगों में देश भक्ति की भावना का संचार किया। यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा। जिसमें हर दिन नए-नए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल जिला भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश साहू भी उपस्थित थे।
0 Comments