बलिया : छापेमारी कर मिठाइयों के लिये नमूने, रिपोर्ट आने पर होगी कार्यवाही


बलिया। रक्षाबंधन त्यौहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग  के टीम की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही। टीम ने रामगढ़ और हल्दी बाजार से पनीर व छेने से निर्मित एक एक मिठाई के संदिग्ध नमूने लिये। नमूनों को जांच के लिये भेज दिया गया है।

 सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि जांच टीम  मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0के0 राय ने नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ हल्दी बाजार व रामगढ़ से पनीर व छेने से निर्मित संदिग्ध एक-एक नमूने संग्रहित किये  है। सभी नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।  छापेमार टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश यादव, संतोष कुमार, देव कुमार यादव व खाद्य सहायक दयाशंकर थे।



Post a Comment

0 Comments