आजमगढ़, 27 अगस्त 2022; माननीय सांसद, आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने आज वाराणसी मंडल के आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया साथ ही मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आजमगढ़ परिक्षेत्र के यात्रियों की मांगों के अनुसार स्टेशनों के विकास कार्यों और प्रगति पर व्यापक परिचर्चा की। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक/रेल विकास निगम लिमिटेड श्री विकास चन्द्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री पंकज केशरवानी, मंडल इंजीनियर सामान्य श्री पी पी खुजुर एवं स्टेशन के प्रमुख कर्मचारी उपस्थित थे।
स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में आयोजित बैठक ने माननीय सांसद ने अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अधिकारियों से आजमगढ़ के यात्रियों की समस्याओं के विषय में अवगत कराया। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया अधिकांश समस्याओं के निवारण का कार्य प्रगति पर है जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
माननीय सांसद ने यात्रियों की लम्बे समय से चली आ रही दिक्कतों को देखते हुए आजमगढ़ को वाराणसी एवं गोरखपुर से सीधे जोड़ने का प्रस्ताव रखा। उन्होने बताया कि यात्रियों को वाया मऊ रेल यात्रा करने में बहुत समस्या होती है। उन्होंने आजमगढ़ से कानपुर के लिये इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने, आजमगढ़ स्टेशन को विकसित और सुंदरीकरण करने, प्लेटफॉर्म संख्या 2 से गाड़ी पकड़ने में असुविधा एवं आजमगढ़ से प्रमुख महानगरों के लिए द्रुतगामी रेल सेवाओं हेतु विस्तृत विचार विमर्श किया तथा अपने स्तर से पूरा सहयोग करने का आस्वासन दिया।
बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव ने आजमगढ़ परिक्षेत्र में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में आजमगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 का 15 मीटर चौड़ीकरण एवं विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु नए (FOB) पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण किया जा रहा है तथा प्लेटफॉर्म संख्या 03 के गुड्स साइडिंग को फरिहा एवं खुरहट में नए गुड्स साइडिंग का निर्माण कर विस्थापित किया जा रहा है। आजमगढ़ स्टेशन नए आई लैंड प्लेटफॉर्म 4&5 का निर्माण कर उसे कैब वे की सुविधा भी दी जाएगी तथा द्वितीय प्रवेश द्वार भी विकसित किए जाने की योजना है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मऊ-शाहगंज दोहरीकरण परियोजना के अंर्तगत 99.5 किमी मिट्टी फार्मेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही 25 किमी रेल लाइन लिंकिंग का कार्य भी कराया जा चुका है। रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रगतिशील उक्त परियोजना के प्रथम चरण में सठियांव से फरिहा का दोहरीकरण दिसम्बर माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
माननीय सांसद के आगमन के पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव ने फरिहा में निर्माणाधीन गुड्स शेड, सठियांव में निर्माणाधीन FOB, खुरहट में निर्माणाधीन गुड्स शेड, आजमगढ़ के प्लेटफॉर्म, गुड्स साइडिंग एवं प्रस्तावित द्वितीय प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया और संबंधित को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments