बलिया : डीएम के निर्देश पर दवा की दुकानों का निरीक्षण, नमूना भी लिया गया


बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देशन में तथा सहायक आयुक्त औषधि आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ मनु शंकर द्वारा गठित टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के सामने चल रही दवा की दुकानों का निरीक्षण किया गया और दवाओं के नमूने लिये गये।

सहायक आयुक्त औषधि आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ द्वारा गठित टीम जिसमे एसडीएम बेल्थरारोड राजेश कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक आजमगढ़ सीमा वर्मा, औषधि निरीक्षक मऊ राघवेन्द्र प्रताप सिंह, औषधि निरीक्षक बलिया सिधेश्वर शुक्ल ने पुलिस बल के साथ सोमवार को सीएचसी सीयर के सामने चल रही तीन दवा की दुकानों पर पहुंचे। टीम ने दुकानों के लाइसेंस व अन्य कागजातों की जांच की। इस कार्यवाही से आसपास की अन्य दवा की दुकानें बंद हो गयी। अधिकारियों ने इस दौरान कुछ दवाओं के नमूने भी लिये जिसे जांच के लिये भेज दिया गया। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments