यात्री सुविधा समिति रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री पी.के. कृष्णदास एवं समिति के सदस्यों द्वारा आज बनारस स्टेशन का किया गया निरीक्षण






वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर यात्रियों हेतु उपलब्ध उन्नत सुविधाओं, उपलब्ध यात्री सुविधाओं की समीक्षा करने, सुविधाओं में सुधार एवं उन्नयन हेतु यात्री सुविधा समिति (Passenger Amenities Committee), रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री पी.के.कृष्णदास एवं समिति के सदस्यों द्वारा आज रविवार दिनांक 21.08.2022 को बनारस स्टेशन का गहन निरीक्षण किया गया। 

इस अवसरपर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज&वैगन) श्री एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, सहायक मंडल इंजीनियर (शहर) श्री बी पी सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ए के सुमन, सभी विभागों के वरिष्ठ पर्यवेक्षक समेत स्टेशन अधीक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे। 

निरीक्षण के क्रम में यात्री सुविधा समिति के चेयरमैन श्री पी.के. कृष्णदास समेत यात्री सुविधा समिति के सदस्यों में डॉ० राजेन्द्र अशोक फड़के, श्री अशोक कुमार शुक्ला, श्री भजनलाल शर्मा, श्री ताजेन्द्र सिंह सरण, श्री अभिजीत दास, श्रीमती निर्मला किशोर बोलिन, श्रीमती गोत्तला उमा रानी, श्रीमती ऋचा पाण्डेय मिश्रा, श्रीमती गीता ठाकुर, श्री मधुसूदना पी, श्री के रविचन्द्रन, एवं श्री हरविन्द कोहली ने सबसे पहले बनारस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के निमित्त गहन निरीक्षण  किया और यात्रियों से सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी ली। 

इस अवसर पर यात्री सुविधा समिति के चेयरमैन श्री पी के कृष्णदास ने एक संछिप्त वार्ता में बताया कि यात्री सुविधा कमेटी का यह दौरा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के साथ व्यवस्था भी बदली है और इसके सकारात्मक परिणाम निरीक्षण के दौरान देखने को मिले हैं। वाराणसी के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के बहुत से कार्य हुए है और कई प्रगति पर अपने अंतिम चरण में हैं।

उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने दी। 




Post a Comment

0 Comments