10वीं में पढ़ने वाली बेटी को पिता ने मारी गोली, हालत नाजुक


राजधानी पटना में हुई इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची है. लड़की दसवीं की छात्रा है जिसकी हालत गोली लगने के कारण नाजुक बनी हुई है.

पटना.  पटना जिला के नौबतपुर से है जहां नौबैतपुर थाना क्षेत्र के रेगानिया बाग में एक पिता ने अपनी बेटी को घर में ही गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल लड़की को बिहटा स्थित निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है जहां जिंदगी और मौत से लड़ रही है. बताया जाता है कि घायल का नाम मधु कुमारी है जो दसवीं कक्षा की छात्रा है. घायल मधु कुमारी की मां मनोरमा देवी ने बताया कि घर में ही गोली चली है और उसमें उसकी बेटी घायल हुई है.

मनोरमा देवी ने बताया कि एक गोली का आवाज हमने सुनी. गोली लड़की के पिता ऋषिदेव प्रसाद द्वारा चलाई गई है. घटना के पीछे वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस इस मामले में तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही पूरे मामला का खुलासा भी कर देगी. जिस नर्सिंग होम में मधु कुमारी एडमिट है उस नर्सिंग होम के अनुसार लड़की को पांच गोलियां लगी हैं. डॉक्टरों के मुताबिक मधु कुमारी को हाथ में, पेट में और पैर में गोलियां लगी हैं जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गलती से नहीं बल्कि जान बूझकर उसके पिता द्वारा गोली चलाई गई थी.

इस घटना के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मामला बेटी के प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. यही वजह है कि पिता ऋषिदेव प्रसाद के द्वारा इस तरह के कातिलाना हरकत किया है. हालांकि पुलिस पता लगाने में जुटी है कि जिस रिवाल्वर से गोली चली है वह रिवाल्वर लाइसेंस है या गैर लाइसेंसी. फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी तफ्तीश में जुट गई है.




Comments