बैठक में यात्री सुविधा समिति रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री पी.के.कृष्णदास बनारस स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधाओं एवं विकास कार्यों का किया सराहना



वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर यात्रियों हेतु उपलब्ध उन्नत सुविधाओं, उपलब्ध यात्री सुविधाओं की समीक्षा करने, सुविधाओं में सुधार एवं उन्नयन हेतु यात्री सुविधा समिति (Passenger Amenities Committee), रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री पी.के.कृष्णदास एवं समिति के सदस्यों द्वारा आज रविवार दिनांक 21.08.2022 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभागार में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय एवं मंडलीय अधिकारीयों के साथ वाराणसी मंडल के विभिन्न रेल खण्डों एवं स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों के अंतर्गत समान्य यात्रियों के लिए आवश्यक मूलभूत सेवाओं जैसे-पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म सरफेस, सूचना बोर्ड, ऑटो एनाउंसमेंट सिस्टम और उसके स्पीकरों का सटीक संस्थापन, सी.सी.टी.वी. कैमरों का प्रबंधन एवं निगरानी, वाटर बूथ में ताजे पानी की उपलब्धता, यात्री घनत्व के आधार पर पर्याप्त बेंचों/पंखों एवं विद्युत प्रकाश की व्यवस्था, पार्किंग, प्रतिक्षालय एवं स्टेशन की अप्रोच मार्ग को भी विकसित करने पर विस्तृत परिचर्चा हुई।

इस अवसर पर यात्री सुविधा समिति के चेयरमैन श्री पी.के.कृष्णदास ने यात्री सुविधा समिति के कार्य एवं कार्यक्षेत्रों पर विस्तार से प्रकाश डाला और यात्री सेवा समिति की उपयोगिता बताई। उन्होंने बताया की यात्री सेवा समिति भी रेलवे का महत्वपूर्ण अंग है जो समान्य रेल यात्रियों को मिलने वाली सेवाओं पर नजर रखती है और रेल यात्रियों को मूलभूत सेवाएँ उपलब्ध करना समिति का दायित्व है। बैठक को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन श्री पी.के.कृष्णदास ने कहा की पूर्वोत्तर रेलवे का बनारस एवं उत्तर रेलवे का वाराणसी जं स्टेशन प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का प्रमुख स्टेशन होने के नाते रेल यात्रियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बनारस एवं वाराणसी जं स्टेशनों पर पहुँचते ही मुझे विकास की जो झलक मुझे देखने को मिली उससे मझे महसूस हुआ है कि मैं माननीय प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में आया हूँ। बनारस  स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधाओं एवं विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्टेशन सम्पूर्ण भारत के लिए विकास का एक अनुपम उदाहरण है। सम्पूर्ण भारतीय रेल के लिए यह स्टेशन एक मानक स्टेशन के रूप में विकसित हुआ है।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया की हमें एहसास है कि हम माननीय प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण बनारस स्टेशन के नये भवन के निर्माण का अभूतपूर्व कार्य किया गया है।

उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी ने दी। 



Post a Comment

0 Comments