बलिया। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आई जी अमिताभ ठाकुर के साथ उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने शहीद पार्क चौक बलिया से माल्यार्पण का कार्यक्रम शुरू करते हुए मगंल पाडेय चित्तू पाडेय रामदहिन ओझा वीरवर कुवंर सिंह आदि क्रांतिकारीयों को माल्यार्पण करते हुए पेपर लीक मामले मे पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार अजीत ओझा से उनके पैतृक आवास गायघाट पर मिल कर अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि आप लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने वाले लोगों पर अब अधिकार सेना की निगाह पड़ चुकी है। उन्हें इस कुकृत्य की सजा मिलेगी।
तत्पश्चात आदर्श वाटिका रामदहिन पुरम मे प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बलिया की सबसे बड़ी समस्या खराब सड़क नाली के निकासी और जर्जर बिजली के तारों की है। इससे शहर की 75℅ जनता प्रभावित हो रही हैं। यहां के जनप्रतिनीधि किस मिट्टी के बने है कि जनता के पैसे पर ऐश कर रहे है परंतु जनता की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। अधिकार सेना का निर्माण ही इसलिए किया गया है कि जनता के अधिकारों की रक्षा हमारी सेना करेगी चाहे इसके लिए मुझे कोई भी कीमत क्यूं ना चुकानी पड़े।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को रामदहिन पुरम की खस्ताहाल सड़क बिजली और नाली से रूबरू भी कराया। भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर विनोद सिंह पूर्व प्रधान, जयश मिश्रा, राजेश सिंह, अजय राय, मुन्ना, विक्रम अंबेडकर, शशि भूषण जी, पुतुल तिवारी जी, सौरभ श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, अश्विन गिरी, त्रिवेणी सिंह, फुलबदन सिंह, प्रीसिपल अवधेश तिवारी, महेश ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे है।
0 Comments