वाराणसी मंडल पर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया



वाराणसी 15 अगस्त2022पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ  मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय  ने रेलवे मिनी स्टेडियम,लहरतारा में आयोजित भव्य समारोह में  ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में रेलवे सुरक्षा बलसेंट जान्स एम्बुलेंसमंडल कला समिति तथा पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के  अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठीअपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस पी एस यादवअपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तवमंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता पाण्डेय एवं कार्यकारिणी की सदस्याएंसभी शाखाधिकारी तथा  मंडल कार्यालय पर कार्यरत  कर्मचारी गण  उपस्थित थे।





         परेड की सलामी के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय  ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ देते हुए  अपने सम्बोधन में कहा कि  75 वर्ष पूर्व हमारा देश आज ही के दिन स्वतंत्र हुआ तथा हमें अंग्रेजी दासता से मुक्ति मिली थी। मैं देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों को नमन करता हूँ। इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता हूँजो विषम परिस्थितियों में भी देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं।




            

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को पूरा देश "आजादी का अमृत महोत्सव" के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर वाराणसी मंडल  पर भी अनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैंजिसके अन्तर्गत 18 से 23 जुलाई2022 तक "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन" थीम पर आइकॉनिक सप्ताह मनाया गया। देश में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े 75 रेलवे स्टेशनों को इस महोत्सव हेतु नामित किया गयाजिनमें वाराणसी मंडल  के 02 स्टेशन चौरीचौरा एवं बलिया भी सम्मिलित थे । आइकॉनिक सप्ताह के अन्तर्गत इन दोनों स्टेशनों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके स्वजनों को सम्मानित कर कृतज्ञता व्यक्त करने के साथ ही लड़ाई में इन क्षेत्रों के अतुलनीय योगदान को नुक्कड़ नाटकदेशभक्ति गीतवीडियो फिल्मफोटो प्रदर्शनीसेल्फी प्वाइन्ट के माध्यम से दर्शाया गया।




 

         "आजादी के अमृत महोत्सव" के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी के जवानों द्वारा मंडल पर जागरूकता अभियानस्वच्छता अभियानजल-सेवा एवं मोटर साईकिल रैली का आयोजन कर आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाया गया है। देश की एकता एवं अखण्डता के प्रति निष्ठा व्यक्त करने हेतु भारतीय रेल के 75 व्यस्ततम स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में अब तक वाराणसी मंडल के 12 स्टेशनों  पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज लगाये गये हैं।




 

        “एक स्टेशन एक उत्पाद" का पायलट प्रोजेक्ट वाराणसी मण्डल के बनारस स्टेशन से दिनांक 25.03.22 को शुभारम्भ हुआ। वर्तमान में एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 09 स्टेशनों पर 10 स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही हैजिस कारण समाज के जमीनी स्तर के वास्तविक उद्यमियों को अपने उत्पादों को बढावा देने एवं आय का स्त्रोत अर्जित करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में वाराणसी मण्डल द्वारा 21 स्टेशनों पर स्थाई स्टाल का निर्माण कराया जा रहा हैजो सितम्बर में चालू हो जाएगा।


पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने 204 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षितसंरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। हम पूर्वोत्तर रेलवे की आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधा प्रदान के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हमारे रेलकर्मियों ने देश सेवा में अतुलनीय योगदान दिया है।


       पहले बनारस स्टेशन के शान के अनुरूप वहाँ से ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा था। इस वित्त वर्ष में चार जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन यहाँ से प्रारम्भ हो चुका है तथा चार जोड़ी और ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ होने वाला है। इन सबके साथ बनारस स्टेशन के भव्यता को मेन्टेन करना हम सबका उत्तरदायित्व है।


       वाराणसी मंडल द्वारा आधारभूत संरचना के विकास के क्षेत्र में इस वर्ष में फेफना-यूसुफपुर (34.73 किमी.)डोभी से मुफ्तीगंज (20.38 किमी.) एवं ज्ञानपुररोड-रामनाथपुर (43.58 किमी.) एवं बलिया- सहतवार (16.91 किमी) कुल 115.60 किमी. का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कर यात्री यातयात हेतु खोल दिया गया। इस वर्ष आजमगढ़-शाहगंज (54 किमी.) का विद्युतिकरण पूर्ण कराया गया। वर्तमान में सिंगल लाईन हथुआपंचदेवरी (32 रूट किमी.)इंदारादोहरीघाट (34 रूट किमी.) एवं नई लाईन गाजीपुर सिटी से ताड़ीघाट (11 रूट किमी.) कुल 77 रूट किमी. का रेल विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है ।   दोहरीकृत लाईन छपरा जं से सहतवार (47.32 रूट किमी.)युसुफपुर से गाजीपुर सिटी (19.51 रूट किमी.)औड़ीहार से भटनी (125 रूट किमी.)शाहगंज – मऊइंदरा – फेफना (150 रूट किमी.) एवं रामनाथपुर – प्रयागराज (20.10 रूट किमी.) कुल 361.90 रूट किमी. का दोहरीकरण एवं  विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है। हरदत्तपुरकटकाभीटीभुल्लनपुरबाहेरवां हाल्टहँड़ियाखास एवं फरिदहाँ हाल्ट पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण किया गया एवं करीमुद्दीनपुर तथा उनौला  स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज हेतु गर्डर लाँचिंग का कार्य किया गया। भीटीसहतवारछाता आस्चौर हाल्टकछवां रोडहरदत्तपुरहँड़िया खासकेराकतमुफ्तीगंजगंगोली हाल्टबैतालपुरनूनखारकटकाराजातालाब एवं रामनाथपुर में उच्च लेवल के प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।

आय के क्षेत्र में वाराणसी मंडल ने वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई2022 तक 1.24 करोड़ यात्रियों ने यात्रा कीजो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 154.51 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष में यात्री यातायात से रू० 318.52 करोड़ की आय हुईजो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 79.01 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई2022 तक माल यातायात से रू० 47.05 करोड़ की आय हुईजो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21.10 प्रतिशत अधिक है। इस वित्त वर्ष में माह जुलाई2022 तक बिना टिकट/अनियमित बिना बुक किये सामान के मामले पकड़े गये यात्रियों से कुल रू० 15.89 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई2022 तक सकल राजस्व (ग्रास रेवेन्यू) के रूप में रू० 389.58 करोड़ की प्राप्ति हुईजिसमें से रू० 338.47 करोड़ कोचिंग सेरू० 47.05 करोड़ माल यातायात से तथा रू० 4.06 करोड़ सण्ड्री आय से प्राप्त हुये। मण्डल में रेलवे आधारित डाटा सर्किट के सतत विस्तार के फलस्वरूप बी.एस.एन.एल. अनुरक्षित कुल 11 अदद डाटा सर्किटों को अभ्यर्पित कर कुल रु 4.36 लाख प्रति वर्ष की राशि के रेल राजस्व की बचत की गयी है।

 

गाड़ियों के संचलन क्षमता के क्षेत्र में वाराणसी मंडल के मऊ-शाहगंज (99.224 किमी)छपरा कचहरी-थावे (106.76 किमी), वाराणसी-प्रयागराज (121.77 किमी) एवं गाजीपुर सिटी-औड़ीहार(40.6 किमी) खण्डों के लूप लाइनों की गति 15 किमी/घंटा से बढ़ाकर 30 किमी/घंटा किया गया। छपरा कचहरी-मसरख (40.71किमी) खण्ड की गति 70 किमी/घंटा से बढ़ाकर 100 किमी/घंटा किया गया । वाराणसी मण्डल में जनवरी 22 से जुलाई 22 तक कुल 17 स्टेशनो के मध्य डबलिंग हेतु कुल -06 बड़े नॉन-इण्टरलॉकिंग का कार्य सम्पन्न कराया गया। इस वर्ष कुल 04 (जंगीगंजताजपुर डेहमासैदाबाद तथा ढ़ोंढाडीह) स्टेशनो को बंद कर IBS में परिवर्तित किया गया है साथ ही केराकत नये ब्लॉक स्टेशन के रूप में खोला गया। कुल चार स्टेशनो के बंद होने से तथा IBS में परिवर्तित होने से रेल राजस्व की काफी बचत हुयी है।


यात्री सुविधा के क्षेत्र में वाराणसी मण्डल के सभी गाड़ियों में लिनेन सेवा 01.04.2022 से प्रारम्भ कर दी गयी है। इससे यात्रा के दौरान यात्रियों के सुख सुविधा एवं संतुष्टि में वृद्धि हुई है। दुल्लहपुर स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए एक तथा मंडल के अन्य स्टेशनों पर 05 शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा किया गया। छपरा कचहरी, छपरा ग्रामीण, थावे, सिवान, देवरिया सदर, पिपराईच स्टेशनों पर हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू भाषा में तथा बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर संस्कृत भाषा में स्टेशन LED नेम बोर्ड लगवाया गया। आजमगढ़, बेल्थरा रोड तथा बनारस स्टेशन के बचे प्लेटफार्म नं0 4 तथा 5 पर कोच गाइडेंस सिस्टम का प्रावधान किया गया है। बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर दस लाइनों का ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड लगाया गया है, जिस पर गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की सूचना तथा विज्ञापनों का प्रसारण किया जा सकेगा। बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के हाल में विडियोवाल का प्रावधान किया गया है। बेल्थरा रोड स्टेशन पर फ़ाइव लाइन तथा सिंगल लाइन ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान किया गया है। सरायमीर, मुहम्दाबाद तथा रसड़ा स्टेशन पर आटो एनाउंसमेंट सिस्टम का प्रावधान किया गया है। सरायमीर, मुहम्दाबाद, रसड़ा तथा प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर डिजीटल क्लाक का प्रावधान किया गया है। हँडियाखास तथा भीटी स्टेशनों पर मैनुअल एनाउंसमेंट सिस्टम का प्रावधान किया गया है। मण्डल के वाराणसी सिटी–सारनाथ खण्ड में 3 अदद समपारों (समपार संख्या 23 SPL, 24 SPL तथा 25 SPL) पर निगरानी हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरों का प्रावधान किया गया है। बलिया स्टेशन पर यात्री सुविधा हेतु एक सेट एस्कलेटरकी स्थापना की गयी। बनारस स्टेशन के PF संख्या-8 पर यात्री सुविधा हेतु लग रहे लिफ्ट के स्थापना कार्य अंतिम चरण में है।


इस अवसर पर मंडल कला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के स्काउट एण्ड गाइडों ने स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर उपस्थित कर्मचारियों को स्वच्छता कायम रखने हेतु अप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने हेतु जागरूक किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल प्रत्येक टुकड़ी यथा रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जान्स एम्बुलेंस, स्काउट गाइड जिला संघ तथा मंडल कला समिति को मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने किया।

 


*अशोक कुमार* 

*संपर्क अधिकारी, वाराणसी। 

Comments