यूपी में फिर चला तबादला एक्सप्रेस : 15 आईपीएस अधिकारी किए गए इधर से उधर


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। यूपी सरकार द्वारा जारी आदेश में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया। प्रतिनियुक्ति से वापस आए डीआईजी अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का डीआईजी बनाया गया है। इस फोर्स का गठन यूपी में पहली बार किया गया है।

सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के कमांडेंट अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में तैनाती दी गई। इसके अलावा बरेली में एएसपी नगर रविंद्र कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है। वहीं लखनऊ में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अनिल कुमार यादव नोएडा भेजे गए हैं। जबकि गाजियाबाद में बतौर एएसपी तैनात अभिजीत आर शंकर लखनऊ में एडीसीपी बनाए गए हैं।

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास को लखनऊ में ही तैनाती दी गई है। इसके अलावा साद मियां को बरेली से नोएडा और मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट में तैनाती दी गई। जबकि अंकिता शर्मा को नोएडा से कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है। वहीं राहुल भाटी गोरखपुर से बरेली और अभिषेक भारती प्रयागराज से गाजीपुर भेजा गया है।

15 अफसरों के तबादले के बाद संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद और संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है, जबकि अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से फतेहपुर में तैनाती दी गई है। वहीं लखन सिंह यादव को वाराणसी से कानपुर कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है।

उत्तर प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन

वहीं, उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। इस टास्क फोर्स के गठन के बाद प्रदेश में मादक पदार्थों के फैलते कारोबार पर अंकुश लगाना और रोकथाम करना आसान हो जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ड्रग्स माफियाओं की संपत्ति जब्त कर सकेगी। केन्द्र एवं राज्य स्तरीय अन्य विभागों और नशा मुक्ति केन्द्रों से मादक द्रव्यों की रोकथाम के लिए समन्वय स्थापित भी कर सकेगी। प्रतिनियुक्ति से वापस आए डीआईजी अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का डीआईजी बनाया गया है। इस फोर्स का गठन यूपी में पहली बार किया गया है।








Comments