रसड़ा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्ता को किया गिरफ्तार व कब्जे से 09 हजार रूपये बरामद


बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री एस. एन. वैस के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र यादव द्वारा गठित टीम उ0नि0 अजय कुमार यादव मय हमराह हे. का. बृजेश कुमार यादव व म. का. ललिता कुशवाहा द्वारा बैंक चेकिगं के दौरान थाना रसड़ा पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0.293/2022 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित सन्दिग्ध महिलाओं के तलाश में देखभाळ क्षेत्र मे मामूर था कि मुखबीर खास ने आकर बताया कि रसड़ा बैक मै झोला काटकर जो चोरी हुई थी आप द्वारा जो सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया था उसी तरह की महिला नाथबाबा मन्दिर के बगल मे अशोक वाटिका के बगल मे बैठी है मुखबीर खास की बात पर विश्वास कर मुखबीर को साथ लेकर मौके पर पहुच कर 100 मीटर दूर से ही मुखबीर इशारा करके हट बढ़ गया हमपुलिस के लोग हिकमत अमली कर म0का0 ललीता कुशवाहा से महिला अभियुक्ता उपरोक्त को हिरासत मे म0का0 के द्वारा लिया। महिला का0 ललीता कुशवाहा द्वारा नाम पता पुछते जामा तलाशी लिया गया तो अपना नाम संगीता देवी पत्नी तपेश्वर निवासी सरैया थाना सरैया जिला भोजपुर बिहार व उम्र 35 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी मे झोले मे एक गुलाबी शुट, दो काला रंग का स्टाल, चार टूटी ब्लेट तथा एक रुमाल मे लपटे रखा गया 9000/-रुपया मिला जिसमे 100 के 25 नोट 500 के 13 नोट है कुल नौ हजार रुपये है। जिसे बाद उचित कार्यवाही मा0 न्यायालय रवाना किया गया। 

*अभियुक्ता का नाम पता-*

1. संगीता देवी पत्नी तपेश्वर निवासी सरैया थाना सरैया जिला भोजपुर बिहार। 

*बरामदगी का विवरण –*

1. 9000/- रूपये बरामद, व जामा तलाशी मे झोले मे एक गुलाबी शुट, दो काला रंग का स्टाल, चार टूटी ब्लेट। 

*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक /समय-* 

1. नाथबाबा मन्दिर के बगल मे अशोक वाटिका के बगल दिनांक 25.08.2022 समय 15.30 बजे थाना रसड़ा जनपद बलिया। 

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ.नि. अजय कुमार यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया।  

2. हे.का.बृजेश कुमार यादव थाना रसडा जनपद बलिया। 

3. म.का.ललिता कुशवाहा थाना रसड़ा जनपद बलिया। 

*सोशल मीडिया सेल*

   *जनपद बलिया*



Comments