ट्रेन से सीधे जुड़ेंगे आरा और बलिया रेल लाइन का सर्वे पूरा, भोजपुर में बनेगा नया रेलवे जंक्शन


पूर्वोत्तर रेलवे ने बिहार के आरा और यूपी के बलिया को ट्रेन से जोड़ने के लिए नई रेल लाइन का सर्वे पूरा कर लिया है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। भोजपुर में नया रेलवे जंक्शन भी बनाया जाएगा।

बिहार के भोजपुर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आरा शहर यूपी के बलिया से सीधे रेलवे लाइन से जुड़ने वाला है। पूर्वोत्तर रेलवे ने 61 किलोमीटर लंबे आरा-बलिया ट्रेन रूट का सर्वे पूरा कर लिया है। इससे आरा और बलिया की दूरी 36 किलोमीटर तक घट जाएगी। साथ ही आरा जंक्शन के पास स्थित जगजीवन हॉल्ट को नया जंक्शन बनाने का प्रस्ताव भी लाया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से प्रस्तावित आरा-बलिया रेल लाइन परियोजना की कुल लंबाई 61.693 किलोमीटर होगी। इस रूट में कुल 10 हॉल्ट और स्टेशन होंगे। सर्वे टीम ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस रूट का प्रस्ताव भेज दिया है। अब डीपीआर बनाकर इस पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

नई रेलवे लाइन भोजपुर जिले के मसाढ़, धमार, उमरावगंज और धमवल होकर बक्सर जिले के नैनीजोर के पास गंगा नदी को पार करके उत्तर प्रदेश में काठही कृपालपुर हल्दी, सोहिलपुर होकर बलिया के पास छपरा-वाराणसी रेल लाइन में मिल जाएगी। इस रूट पर गंगा नदी पर नया रेल पुल भी बनाया जाएगा।

आरा-बलिया के बीच घटेगी दूरी

नई रेलवे लाइन बनने से बिहार के आरा और यूपी के बलिया शहर के बीच की दूरी घट जाएगी। अभी लोग आरा से ट्रेन पकड़कर 68 किलोमीटर की दूरी तय कर बक्सर पहुंचते हैं और फिर वहां से सड़क मार्ग के जरिए 36 किलोमीटर की दूरी तय करके बलिया पहुंचते हैं। रेल और सड़क मार्ग से लोगों को कुल 104 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इसमें यात्रा का खर्च भी ज्यादा होता है। नई रेल लाइन बनने से यह दूरी 36 किलोमीटर तक घट जाएगी और भोजपुर जिले के लोगों को बलिया के लिए सीधे ट्रेन मिल पाएगी। इससे उनका यात्रा खर्च भी कम होगा।

भोजपुर में बनेगा नया रेलवे जंक्शन

पूर्वोत्तर रेलवे ने भोजपुर जिले में नया जंक्शन बनाने का प्रस्ताव भेजा है। आरा जंक्शन से महज साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित जगजीवन हॉल्ट को रेलवे जंक्शन के रूप में विकसित किया जाएगा। नई रेल लाइन इसी जंक्शन से होकर गुजरेगी।

साभार- हिन्दूस्तान





Comments