बलिया : विधवा पेंशन का लाभ ले रही लाभार्थी पोर्टल पर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर पंजीकृत कराएं


बलिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी बलिया ने बताया है कि  दिनांक 20 अगस्त 2022 तक जनपद में पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रही पुरानी जिन लाभार्थियों का एकीकृत पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in पर आधार एवं मोबाइल नम्बर का लिंकेज नहीं है । उनका लिंक कराना अति आवश्यक है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में आधार वेस्ट पेमेंट किया जाना है।

उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रही समस्त पुराने लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने जनदीकी जन सेवा केन्द्र पर सम्पर्क कर एकीकृत पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in पर अपना आधार एवं मोबाइल नम्बर अतिशीघ्र दिनांक 20 अगस्त 2022 तक लिंकेज कराना सुनिश्चित करें। जिन लाभार्थियों का आधार लिंक कराते समय डाटा लॉक/सस्पेक्टेड हो  गया है या आधार प्रमाणीकरण करते समय बिना आधार नाम परिवर्तन किये ही रिक्वेस्ट भेज दिया गया हो और स्वीकृत हो गया है या गलत नाम लिखकर रिक्वेस्ट भेज दिया गया हो, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया हो, उक्त संशोधनों को सही करने का ऑप्सन खुल गया है। ऐसे लाभार्थी /किसी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, बलिया में सम्पर्क करें।



Post a Comment

0 Comments