बलिया : 1 अगस्त से आधार नंबर के एकत्रीकरण अभियान की शुरुआत


बलिया। सौम्या अग्रवाल जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, बलिया ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत समस्त मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये है। प्राप्त निर्देशों के अनुसार निर्वाचक नामावलियों मे पंजीकृत सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।

जनपद के समस्त गणमान्य नागरिकों/राजकीय विभाग/अर्द्धशासकीय संस्थाओं/बैंक/पोस्ट आफिस में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को अवगत कराना है कि मतदाताओं स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने हेतु समस्त बूध लेबिल अधिकारियों द्वारा दिनांक 01 अगस्त, 2022 से घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं के आधार नम्बर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फार्म-6बी में आधार नम्बर के एकत्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी उक्त के अतिरिक्त आन लाईन फार्म 6बी भरने हेतु ERO net, NVSP, Portal, GARUDA App & VHA (Voter helpline App) इत्यादि के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा प्रदान की गयी है। साथ ही मतदाताओं की सुविधा हेतु आयोग मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 07 अगस्त, 2022 (रविवार) एवं दिनांक 21 अगस्त, 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर किया जायेगा।

तदक्रम में आप सभी से अपेक्षा है कि अपनी स्वेच्छा से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने हेतु निर्धारित फार्म छ:-बी में अपना आधार नम्बर अंकित कर हार्डकापी में अपने बूथ लेबिल अधिकारी/तहसील पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर उपलब्ध कराने या आनलाइन किये जाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।



Post a Comment

0 Comments