कब है हरतालिका तीज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि


सावन का महीना शुरू होते ही व्रत-त्योहार की बौछार लग जाती है और इसलिए हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व है. सावन में रक्षाबंधन से लेकर हरियाली तीज जैसे खास त्योहार मनाए जाते हैं.

हिंदू धर्म में देवशयनी एकादशी से चातुर्मास की शुरुआत होती है और तभी सावन का महीना शुरू होता है. सावन के महीने का विशेष महत्व है क्योंकि इसमें कई त्योहार जैसे कि रक्षाबंधन, हरतालिका तीज, गुरु पर्व और शिवरात्रि आदि आते हैं. सुहागिन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज का काफी खास होता है. इसे हरियाली तीज भी कहा जाता है और इस महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत उपवास करती हैं. आइए जानते हैं इस बार कब है हरतालिका तीज का व्रत.

इस दिन मनाई जाएगी हरतालिका तीज : हरतालिका यानि हरियाली तीज इस बार 31 जुलाई 2022 को है, जो कि प्रात: 6:30 बजे शुरू होगी. पूजा का सही समय सुबह 6:30 बजे से 8:33 बजे तक है. वहीं प्रदोष पूजा सायंकाल में 6:33 बजे से रात 8:51 बजे तक की जा सकती है.

हरतालिका व्रत का महत्व : हिंदू धर्म में सु​हागिन महिलाओं के लिए इस व्रत का विशेष महत्व है. यह व्रत पति के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. ध्यान रखें कि जो महिलाएं एक बार इस व्रत को शुरू करती हैं उन्हें बीच में यह व्रत नहीं छोड़ना चाहिए. यहां तक कि मासिक धर्म के दौरान भी व्रत करना चाहिए. बस ध्यान रखें कि पूजा न करें, लेकिन कथा अवश्य सुनें.

ऐसे की जाती है पूजा : हरतालिका तीज यानि हरियाली तीज के दिन महिलाएं दिन भी व्रत करती हैं और रात्रि में भी जागरण करती हैं. इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने वाले जातक को रात में नहीं सोना चाहिए. इससे पूजा अधूरी रह जाती है. इस दिन व्रत करने वाली महिलाएं मिट्टी से शिव-पार्वती की मूर्ति बनाती हैं और प्रदोष काल में उस मूर्ति की पूजा करें.

डिस्क्लेमर : यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. 




Post a Comment

0 Comments