बलिया : विकास खण्डों पर निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त


बलिया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन को संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों को विकास खण्डों पर नियुक्त किया गया है।

जिसमें विकास खण्ड पन्दह में श्री सत्य प्रकाश सिंह, पशु चिकित्साधिकारी पंदह, डॉ0 अशोक गौरव पशु चिकित्साधिकारी पंदह, विकास खण्ड बांसडीह में श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि प्रशासन विभाग, श्री अभिनव गुप्ता, सहायक अभियंता जल निगम, विकास खण्ड रसड़ा में श्री विनोद कुमार जायसवाल, सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण एवं श्री अंकुर श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल निगम को नियुक्त किया गया है।



Post a Comment

0 Comments