बलिया : जजेज कंपाउंड में किया गया वृक्षारोपण



बलिया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के आदेश पर आज दिनांक 07 जुलाई 2022 को आवासीय जजेज कम्पाउन्ड बलिया में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्री बद्री विशाल पाण्डेय, श्री दिनेश कुमार मिश्रा अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-1, श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-3, श्री महेश चन्द वर्मा विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट) बलिया एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वृक्षारोपण किया।

उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन करते हुये सचिव (पूर्ण कालिक), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को व्यक्ति के जीवन में वृक्ष के महत्व को बताया तथा वृक्ष लगाने का आह्वान किया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान श्री बद्री विशाल पाण्डेय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बलिया, श्री दिनेश कुमार मिश्रा अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं०- 1, श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-3, श्री महेश चन्द वर्मा विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट) बलिया, श्री गौविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-8, श्री ओमकार शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश श्री ओम प्रकाश अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-7, श्री नितिन कुमार ठाकुर अपर जनपद न्यायाधीश, श्री अरूण कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी., श्रीमती श्रद्धा तिवारी अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया, श्री विनोद कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. श्री सुरेन्द्र प्रसाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री राजीव रंजन मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्री धम्म कुमार सिद्धार्थ सिविल जज (जू०डि०), श्री प्रवीण कुमार प्रियदर्शी सिविल जज (जू०डि०), श्री धमेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू०डि०). वन विभाग के अधिकारी श्रीमती श्रद्धा यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।




Comments