बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लखनऊ रीजन आलमबाग बस टर्मिनल के ऑफिस में आलमबाग डिपों के नवनियुक्त एआरएम श्री राजकुमार ने आज मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि चालक और परिचालक यात्रियों से मीठी भाषा का प्रयोग किया जाय। साथ ही अगर शिकायत मिली तो दंड भुगतने के लिए तैयार रहे। जब भी ड्यूटी पर तैनात रहे वर्दी के साथ रहे।
केंद्र प्रभारी प्रधान द्वारा अपने नये एआरएम राजकुमार जी को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। साथ ही अपने कार्यालय के कर्मचारियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया। श्री कुमार रोडवेज में 1987 में नियुक्त हुए तथा उप नगरी डिपो में जेएसआई अवध डिपो में कार्य कर चुके हैं। इस मौके पर कर्मचारी नेता वसीम सिद्दीकी, एनएन पांडेय, एवं गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे।
0 Comments