बलिया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि जनपद में सदस्य क्षेत्र पंचायत के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/ स्थानों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन की समय-सारिणी जारी किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 21 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेना 22 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन 22 जुलाई को अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 04 अगस्त को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक एवं मतगणना 05 अगस्त को प्रातः 08 से कार्य की समाप्ति तक होगा।
0 Comments