छपरा में बम विस्फोट से मकान ध्वस्त, 6 लोगों की मौत से मची अफरा तफरी



बिहार के छपरा में एक भयानक धमाका हुआ है। छपरा के खैरा थाना क्षेत्र स्थित खोदाईबाग गांव में ये बम विस्फोट हुआ है। इस धमाके से एक बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।

बिहार के छपरा में एक भयानक धमाका हुआ है। छपरा के खैरा थाना क्षेत्र स्थित खोदाईबाग गांव में ये बम विस्फोट हुआ है। इस धमाके से एक बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। जानकारी मिली है कि इस बम धमाके में 6 लोग मारे गए हैं और कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस घर में पटाखा बनाने का काम होता था जिसके चलते ये विस्फोट हुआ।

इस मामले पर जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि छपरा में विस्फोट से एक घर के ढहने से छह लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हम विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। 





Post a Comment

0 Comments