बलिया : कोतवाली पुलिस द्वारा 67 मुकदमों में बरामद/जब्त 11,000 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को किया गया नष्ट

 


बलिया। उ0प्र0 शासन द्वारा मालों (जब्त/बरामद अवैध शराब) के निस्तारण संबंधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर द्वारा जनपद के थानों में जब्त/ बरामद अवैध शराब व शस्त्र के निस्तारण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में माननीय न्यायालय श्रीमान् मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  बलिया के आदेश के क्रम में श्रीमान् मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया महोदय द्वारा गठित की गयी टीम–क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती प्रीती त्रिपाठी, ए0पी0ओ0 श्री शिवबचन राम  की उपस्थिति में आज दिनांक 07.07.2022 को थाना कोतवाली परिसर बलिया में कुल 67 मुकदमों में बरामद 11,000 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को नियमानुसार विनष्ट किया गया।

विनष्ट कराने वाली टीम-

1. श्रीमती प्रीती त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर बलिया।

2. श्री शिवबचन राम, अभियोजन अधिकारी बलिया।

3. श्री प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलिया।


*सोशल मीडिया सेल*

   *बलिया पुलिस*



Post a Comment

0 Comments