सड़क हादसा : बस और ट्रक की आपने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 22 घायल


जानकारी के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की वजह का पता अभी नहीं चल सका है. ऐसी आशंका है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में शनिवार देर रात बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई 22 लोग घायल हो गए हैं. एक घायल यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

ये हादसा थाना सिविल लाइंस इलाके में हाइवे बाईपास के पास उस समय हुआ जब एक ट्रक और प्राइवेट बस की आमने सामने की टक्कर हो गई. यात्रियों से भरी हुई बस शाहजहांपुर से चलकर दिल्ली जा रही थी. शाहजहांपुर से चले बस यात्री मोहम्मद सुबहान ने बताया कि सभी लोग सो रहे थे. ट्रक से सामने से टक्कर हुई है. बस पूरी भरी हुई थी. 

बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि ये ट्रक मुरादाबाद की तरफ से आ रहा था. बस शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी. दोनों की आमने-सामने की टक्कर हुई. जिसमें 5 आदमियों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार चल रहा है जिनमें से एक ही हालात नाज़ुक है. ये बस शाहजहांपुर से दिल्ली से जा रही थी. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.






Comments