बलिया : कटान प्रभावित 29 परिवार को दिया आवासीय पट्टा



बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील में बाढ़ व कटान से प्रभावित 29 परिवार को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की उपस्थिति में आवासीय पट्टे का प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने बताया कि एनएच 31 हाइवे के किनारे बसे कटान से प्रभावित 84 लोगों को चिन्हित किया गया था, जिनमें से 29 लोगों को अचलगढ़ गांव में पट्टा दिया गया। जिलाधिकारी ने पट्टा पाने वाले लोगों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्रा को निर्देश दिया कि इन लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराया जाए।





Post a Comment

0 Comments