मौसम विभाग : मॉनसून ने बदला रुख, बदलेगा मौसम, यूपी के इन 19 जिलों में बारिश के आसार


मॉनसूनी बारिश के लिए तरस रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून ने उत्तर की तरफ रुख कर लिया है। इससे मंगलवार को यूपी के इन 19 जिलों लखीमपुर, बरेली, शाहजहांपुर आदि तराई के इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। लखनऊ में फुहार की संभावना बन रही है। मगर बारिश के आसार कम हैं। बादलों की आवाजाही रहेगी। बुधवार से लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।

लखनऊ में जुलाई में अब तक 129.9 मिलीमीटर वर्षा हो जानी चाहिए थी। पर सिर्फ 31.1 मिलीमीटर यानी सामान्य से 76 फीसदी कम हुई। लखनऊ मण्डल में सबसे अधिक सूखा उन्नाव है। यहां जुलाई की औसत बारिश 124.3 मिमी होनी चाहिए, जबकि अभी मात्र 2.7 मिमी हुई है। लखनऊ में सोमवार को लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे।

यहां हल्की बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, अयोध्या सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में हल्की बारिश का अलर्ट है। वहीं मौसम विभाग के अगले छह दिनों के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार से चार दिन तक बारिश हो सकती है। दिन के तापमान में भी कमी आएगी।





Comments