होटल में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 11 युवतियां सहित 2 दलाल गिरफ्तार


राजधानी रायपुर। होटल हयात में हाई प्रोफाइल देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। अलग-अलग राज्यों से रायपुर पहुंची 11 लड़कियों सहित दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से कार्रवाई के दौरान 14 नग मोबाइल फोन और नकदी आठ हजार रुपये जब्त किया गया।

होटल हयात के संचालक को भी नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई है। गिरफ्तार लड़कियों में में दिल्ली से तीन, गुजरात से एक, हरियाणा से एक, मुंबई से दो, पंजाब से दो, छत्तीसगढ़ से एक व एक कोलकाता की रहने वाली है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत होटल हयात में अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस के एक पाइंटर को नकदी रकम देकर भेजा गया। इन्होंने दलाल विप्लव चौरड़िया एवं पंकज गोयल नामक व्यक्ति से सौदा तय किया। सौदा तय होने के बाद इन्होंने पुलिस टीम को संकेत कर दिया। संकेत मिलते ही पुलिस सीधे होटल में घुस गई। होटल के अलग-अलग कमरों में कुछ लड़कियां बैठी थी।

टीम द्वारा दलाल से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार का कराना स्वीकार किया गया। जिस पर देह व्यापार में संलिप्त 11 महिलाओं सहित दलाल विप्लव चौरडिया एवं पंकज गोयल को गिरफ्तार किया गया। विप्लव चौरडिया उर्फ राहुल निवासी बालाघाट, मध्यप्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में वह पंचशील नगर में रहता है। वहीं, पंकज गोयल को अवंती विहार के कमल कुंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

इन धाराओं के तहत कार्रवाई

एएसपी राठौर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. होटल हयात के संचालक को भी इस संबंध में नोटिस दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी विप्लव चौरड़िया मध्य प्रदेश का रहने वाला है. पंकज गोयल रायपुर का है. इस रैकेट में 6 राज्य दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, गुजरात, कोलकाता की युवतियां शामिल हैं. दलालों के माध्यम से होटल बुक किया जाता था. फिर युवतियां अपने अपनें ग्राहकों के पास जाती थी. सभी मोबाइल फोन की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू. चंचल तिवारी, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया.





Comments