आज सलेमपुर नगर के बापू इंटर कॉलेज में योग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें आर एस एस के जिला कार्यवाह योग प्रशिक्षक वेद प्रकाश दुबे द्वारा बाल विकास पुष्टाहार विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सहायिकाओं को योग के माध्यम से स्वस्थ होने का योग सिखाया।
योग प्रशिक्षक वेद प्रकाश दुबे ने कहा कि के जीवन में योग का होना अति आवश्यक है योग तमाम बीमारियों को दूद भगाने का कार्य करता है एसिडिटी डायबिटीज डिप्रेशन ब्लड प्रेशर निमोनिया तथा हड्डी के रोगों से होने वाली बीमारियों को योग के माध्यम से इलाज होने का लाभ मिलता है आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका अधिक से अधिक युग के माध्यम से लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करें जिससे उनका स्वास्थ्य उत्तम उत्तम हो सके।
0 Comments