सलेमपुर, देवरिया। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्व सांसद लोक सभा सलेमपुर स्वर्गीय हरिवंश सहाय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहां की श्री हरिवंश सहाय जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है। श्री सहाय चार बार विधानसभा के सदन में रहे हैं उनकी कर्तव्यनिष्ठा और लोकप्रियता की आज कमी हम लोगों को अवश्य खलेगी। उनके शोक संदेश पत्र से परिवार के लोगों को संवेदना प्राप्त हुई है।
भाजपा नेता अरविंद सहाय से वार्ता हुआ तो उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज तथा भाजपा के नेताओं का हमेशा ऋणी रहूंगा शोक संवेदना में मुझे व मेरे परिवार के इस दुख की घड़ी में सहयोग संवेदना व्यक्त करने का कार्य किया। मैं अपने पिता के सपनों को पूरा करने भारतीय जनता पार्टी के मजबूती में पूरा सहयोग करूंगा।
0 Comments