आयुष मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने योग प्रशिक्षण का किया आयोजन




जिला देवरिया के सलेमपुर नगर क्षेत्र के थाना कोतवाली सलेमपुर में आज आयुष विभाग के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती प्रकल्प के द्वारा सलेमपुर कोतवाली में योग प्रशिक्षण का शिविर लगाया गया। जिसमें प्राणायाम योगासन के माध्यम से स्वास्थ्य को सुधारने हेतु योग का योगासन थाना कोतवाली सलेमपुर के प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक नवीन मिश्रा जी तथा कोतवाली में तैनात पुलिस बल को योग शिविर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। संघ के जिला कार्यवाह योग प्रशिक्षक वेद प्रकाश दुबे, जिला देवनगर तथा देवरिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पवन उपाध्याय, नगर कार्यवाह डॉक्टर मदन मोहन तिवारी, भाजपा नेता व पत्रकार शिवाकांत तिवारी, डॉ राजेश शर्मा, इंद्रहास पांडेय स्वयंसेवक द्वारा योगासन योग का चित्र भेटकर तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की निर्धारित योगा प्रोटोकोल पैकेज के आसन प्राणायाम के फायदे को तथा उसकी सावधानियों के विषय में पूरी जानकारी दी गई। जिससे योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ लिया जा सके। 

संघ के जिला कार्यवाह तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खामपार के योग प्रशिक्षक वेद प्रकाश दुबे ने कहा कि 5 जून को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जन्मदिन भी है इस अवसर पर योग शिविर लगाकर स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु प्रेरित करने का कार्य किया गया। योग के माध्यम से भारत को मजबूत बनाना तथा स्वास्थ्य सुरक्षा को आगे बढ़ाने का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा किया जा रहा है योग मनुष्य के जीवन की सुरक्षा का विकल्प माना गया है जो हर मनुष्य को अपने जीवन में उतारना चाहिए वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नवीन मिश्रा ने भी कहा कि हमें गर्व है कि हमारे संस्कृति में योग के माध्यम से स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सकती है। विश्व के पटल पर योग का होना अति आवश्यक है। योग आसन प्राणायाम हमारे नियमित जीवन के लिए वरदान है। 



Comments