थाना प्रभारी ने महिला एसआई को मारी गोली, फिर खुद को गोली मारकर कर लिया सुसाइड


भोपाल में पदस्थ थाना प्रभारी ने इंदौर पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम पर तैनात एक महिला एसआई को गोली मार दी. इसके बाद थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. महिला एसआई को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस कंट्रोल रूम में भोपाल में कार्यरत थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला एसआई को गोली मार दी. इसके बाद थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस कंट्रोल रूम में हुई इस घटना की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर एडिशनल कमिश्नर मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में घायल महिला एसआई को हॉस्पिटल भेजा गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, श्यामलाहिल्स भोपाल में पदस्थ थाना प्रभारी हाकमसिंह पवार शुक्रवार दोपहर इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे थे. यहां वे एक महिला पुलिसकर्मी से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान थाना प्रभारी हाकमसिंह ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से महिला पुलिसकर्मी को गोली मार दी. इसके बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया.

घटना में एक महिला पुलिसकर्मी घायल है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद जांच के लिए मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं. पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने भी कंट्रोल रूम पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल में पदस्थ रहे. इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं.

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि एक टीआई जिनकी पोस्टिंग भोपाल में है, वह इंदौर आए थे और यहां कार्यालय में पदस्थ महिला एएसआई के साथ कोई आकस्मिक विवाद हुआ. इसमें एएसआई पर गोली चलाई और बाद में खुद को गोली मार ली. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

घायल महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. उनसे घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली जा रही है. भोपाल में पदस्थ टीआई हाकम सिंह पवार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी है. घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी ली जा रही है.

साभार- आजतक



Comments